सर्किट हाउस में मौजूद एसपी-एएसपी ने माना अनुशासनहीनता
मप्र स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हाेने अाए प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा सर्किट हाउस में रुके थे
हाेशंगाबाद.सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री से मिलना एएसअाई काे महंगा पड़ गया। एसपी अाैर एएसपी ने एेसी फटकार लगाई कि एएसअाई चक्कर खाकर गिर गया अाैर बीपी 180-110 हाे गया। शुगर पेशेंट एएसअाई काे अाईसीयू में भर्ती किया गया।
मप्र स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हाेने अाए प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा सर्किट हाउस में रुके थे। इटारसी थाने में पदस्थ एएसअाई कृष्णकांत शर्मा पवारखेड़ा स्थित अपने प्लाॅट पर अतिक्रमण की समस्या काे लेकर मंत्री से मिलने पहुंच गए। उन्हें अावेदन दिया। इस दौरान सर्किट हाउस में माैजूद एसपी एमएल छारी अाैर एएसपी घनश्याम मालवीय ने एएसअाई काे बुलाकर डांट दिया। एएसअाई कृष्णकांत शर्मा के मुताबिक अाज तक किसी ने इस तरह अपमानित नहीं किया। इस कारण मेरी तबीयत बिगड़ी।
Manthan News Just another WordPress site