Breaking News

संजय राउत का BJP पर तंज, कहा – ‘पांव के नीचे जमीन नहीं, कमाल है फिर भी तुम्हें यकीन नहीं’

संजय राउत का BJP पर तंज, कहा – ‘पांव के नीचे जमीन नहीं, कमाल है फिर भी तुम्हें यकीन नहीं’
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर अब तक भाजपा और शिवसेना के बीच कोई सहमति नहीं बन सकी है।


मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच दिन पर दिन सियासी घमासान गहराता जा रहा है। शिवसेना पिछले कुछ वक्त से भाजपा पर लगातार हमलावर बनी हुई है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने गुरुवार को एक ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है। दुष्यंत कुमार की कविता की दो पंक्तिया ट्वीट करते हुए राउत ने लिखा ‘तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल है कि, फिर भी तुम्हें यकीन नहीं’। बता दें कि दोनों ही दलों में सरकार बनाने को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं हो सका है। शिवसेना 50-50 फॉर्मूले के तहत राज्य में शिवसेना का मुख्यमंत्री चाहती है। इसके साथ ही मंत्रिमंडल में बराबर की जगह चाहती है, लेकिन भाजपा इसे लेकर सहमत नहीं है। यही वजह है कि 13 दिन का वक्त गुजरने के बावजूद भी अब तक राज्य में सरकार बनाने को लेकर तस्वीर पूरी तरह से धुंधली बनी हुई है।

Sanjay Raut

@rautsanjay61
तुम्हारे पांव के नीचे कोई ज़मीन नहीं
कमाल है कि, फ़िर भी तुम्हें यक़ीन नहीं

महाराष्ट्र में सरकार पर जारी सस्पेंस के बीच आज भाजपा नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे। महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल की मौजूदगी में एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचेगा। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि पार्टी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी या नहीं।

एनसीपी विपक्ष में बैठने की कर चुकी है घोषणा

शिवसेना की उम्मीदों को बुधवार को उस वक्त बड़ा झटका लगा था जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने सरकार बनाने में दिलचस्पी दिखाने के बजाय विपक्ष में बैठने की घोषणा कर दी थी। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा था कि उनकी पार्टी को विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है। वहीं सरकार बनाने के लिए सिर्फ भाजपा और शिवसेना का ही अंतिम विकल्प होने की बात भी दोहराई थी

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …