भोपाल। पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस की 11 माह की सरकार ने अभी तक एक भी ऐसा काम नहीं किया है जिसमें उनकी मेहनत की ईंट रखी जा रही है। ये सिर्फ पूर्व सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत और शुरू हुए कामों का नाम बदलकर शिलान्यास कर रहे हैं। मिश्रा ने कहा कि विदिशा, शिवपुरी, सतना, छिंदवाड़ा समेत कहीं का भी मेडिकल कालेज इनके समय का नहीं है।खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा बीजेपी विधायक को धमकाने और महात्मा गांधी के बजाय माधवराव सिंधिया के नाम पर मेडिकल कालेज का नामकरण करने के मामले में मिश्रा ने कहा कि सरकार ने अभी तक खुद की एक भी ईंट नहीं रखी है। उधर, जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा द्वारा सितम्बर में गांधी सागर बांध के गेट खोले जाने को लेकर किए गए खुलासे पर टिप्पणी करते हुए पूर्व मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे
यह सब सरकार की लापरवाही का नतीजा है कि ऐसे हालात बने और नीमच व मंदसौर के लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ा।
भोपाल : प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस के तीन पूर्व अध्यक्षों सहित प्रदेश कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं का भी उपयोग करने की रणनीति बनाई जा रही है। इनमें जरिए प्रदेश के हर संभागीय मुख्यालय में कांग्रेस अपनी सरकार की एक साल की उपलब्धि कैसे जन-जन तक पहुंचाये इसका प्लान बना रही है। इन सभी नेताओं को दिसम्बर में मैदान में सक्रिय किया जा सकता है। सूत्रों की मानी जाए मुख्यमंत्री कमलनाथ इस पर विचार कर रहे हैं कि प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भोपाल संभाग के क्षेत्रों में प्रदेश सरकार की उपलब्धि बताने के लिए कोई कार्यक्रम आयोजित करवाया जाए। वहीं पूर्व पीसीसी चीफ कांतिलाल भूरिया और अरुण यादव को इंदौर संभाग में कोई बड़ा कार्यक्रम कर सरकार की उपलब्धियां वहां की जनता तक पहुंचाने का प्लान है। इसी तरह राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा, सुरेश पचौरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल, मुकेश नायक सहित कई नेताओं को भी मैदान में उतारा जाएगा।
ये सब दिसम्बर महीने के दूसरे सप्ताह में प्रदेश के कई संभाग मुख्यालय पर अपना कार्यक्रम आयोजित कर सरकार की उपलब्धि गिनाएंगे।
लगातार होगी पत्रकार वार्ता
इससे पहले यह निर्णय लिया था कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन से लेकर 17 दिसम्बर तक लगातार प्रदेश सरकार के एक साल के काम काज को लेकर पत्रकार वार्ता करेंगे। इसी क्रम में दिग्गज नेताओं को भी उतारा जाने का तय किया गया है।
कल छिंदवाड़ा में सीएम करेंगे इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण
मंथन न्यूज भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ अपना जन्मदिन परिजनों के साथ मनाकर बुधवार को प्रदेश में आएंगे। वे दिल्ली से सीधे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। जहां पर वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। दोपहर में वे भोपाल पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ अपना जन्म दिन मनाने के लिए देव भूमि केदारनाथ गए थे। यहां पर उन्होंने रविवार को गुप्तकाशी में परिवार सहित पूजा-अर्चना की थी। इसके बाद वे आज दिल्ली आ गए हैं। दिल्ली से वे बुधवार सुबह छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। स्थानीय लोगों से मुलाकात करने के बाद दोपहर में वे इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वे छिंदवाड़ा के मेडिकल कॉलेल में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल भवन का भूमिपूजन भी करेंगे। दोपहर करीब सवा दो बजे वे भोपाल के लिए रवाना होंगे। जन्मदिन के बाद पहली बार भोपाल आ रहे मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए कई मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी स्टेट हैंगर पर पहुंचेंगे।
Manthan News Just another WordPress site