नई दिल्ली. महाराष्ट्र में देवेंद्र फड़णवीस की सरकार बन जाने के बाद अब सभी पार्टियां अपने विधायकों को बचाने में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में शरद पवार के भतीजे अजित पवार के सपोर्ट में एनसीपी के 9 बागी विधायकों को महाराष्ट्र से दिल्ली भेजा जा रहा है. वहीं, एनसीपी नेता धनंजय मुंडे का मन बदल गया है. सुबह वह अजित पवार के साथ थे और शाम को शरद पवार की एनसीपी मीटिंग में पहुंच गए हैं.
दिनभर अजित पवार के साथ रहे धनंजय मुंडे शाम को शरद पवार के पास चले गए हैं. एनसीपी प्रमुख शरद पवार की ओर से बुलाई गई पार्टी विधायकों की बैठक में शामिल होने के लिए धनंजय मुंडे वाईबी सेंटर पहुंच गए हैं. धनंजय मुंडे सुबह अजित पवार के साथ थे. हालांकि, अभी तक किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि आखिरकार धनंजय मुंडे चाचा शरद पवार के साथ हैं या भतीजा अजित पवार के साथ.
Manthannews.in
9907832876