मध्यप्रदेश की विधानसभा शीतकालीन सत्र से पहले किसानों को लेकर फिर बीजेपी सत्तापक्ष को घेरना शुरू कर दिया है अब भाजपा के सचिन तेंदुलकर दिग्गज नेता विधायक नरोत्तम मिश्रा ने सरकार पर हमला बोला है। मिश्रा का कहना है कि पहली बार प्रदेश का यह हाल है, सरकार नही सुन रही।
मिश्रा ने आगे कहा कि अब तक तो हर महीने तीन मुख्यमंत्री बदल बदल जाने चाहिए थे ,क्योकि जिस तरह यह झूठ बोल रहे है । कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा था कि काम नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बता दिया जाएगा यही बात अब उनके विधायक लक्ष्मण सिंह कह रहे हैं सिधिंया जी कह रहे है कि किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ।
नरोत्तम मिश्रा यही नहीं रुके आगे कहा कि प्लेन के लिए केंद्र से जरूरत नहीं है बंगला सुधारने के लिए केन्द्र से राशि की जरूरत नहीं है पौधारोपण में जांच भी जांच करेंगे, सिर्फ जांच करेंगे जानबूझकर पटवारियों की हडताल कराई, तहसीलदारो की हड़ताल कराई ताकि सर्वे के काम को रोता जा सके । सदन के अंदर जमकर विरोध होगा। किसान सबसे ज्यादा हैरान परेशान इस सरकार से है। सदन के अंदर हम प्रचंड ओर पुरजोर विरोध करेगे।
Manthan News Just another WordPress site