Breaking News

*भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 25 सितंबर को आ सकते हैं शिवपुरी*

*भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 25 सितंबर को आ सकते हैं शिवपुरी*
– *शिवपुरी में होगा भाजपा के संभाग भर के पालक संयोजकों का सम्मेलन*
– *पोलो ग्राउंड में आयोजन की तैयारी*
*शिवपुरी।*
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 25 सितंबर को शिवपुरी आ सकते हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया है कि शिवपुरी में 25 सितंबर को भाजपा के पालक संयोजक का संभाग स्तरीय सम्मेलन आयोजित किए जाने की संभावना है और इस सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इसमें सम्मिलित होंगे। शिवपुरी के पोलो ग्राउंड में इस सम्मेलन को आयोजित कराने की तैयारी है। इसके लिए पार्टी स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस संबंध में शिवपुरी कलेक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहले 19 सितंबर को शिवपुरी आ रहे थे लेकिन इस प्रोग्राम में फेरबदल करते हुए अब 25 सितंबर को उनके आने का प्रोग्राम बन रहा है।

Check Also

कार में भरकर ले जा रहे थे 90 लीटर कच्ची शराब, कोलारस पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान …