दुर्ग
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय पीडब्ल्यूडी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि पेट्रोलियम मंत्रालय इथेनॉल फैक्ट्री लगा रहा है, जिसकी मदद से डीजल 50 रुपये में और पेट्रोल मात्र 55 रुपये में मिल सकेगा। गौरतलब है कि देशभर में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार इन दिनों खूब आलोचना झेल रही है। इसी के मद्देनजर कांग्रेस ने सोमवार को देशव्यापी ‘भारत बंद’ बुलाया।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे नितिन गडकरी ने तेल की समस्या के स्थायी समाधान की बात करते हुए कहा, ‘हमारा पेट्रोलियम मंत्रालय इथेनॉल बनाने के लिए देश में पांच प्लांट लगा रहा है। लकड़ी की चीजों और कचरे से इथेनॉल बनाया जाएगा, इससे डीजल मात्र 50 रुपये में और पेट्रोल 55 रुपये में मिल सकेगा।’
भारी मात्र में तेल आयात किए जाने के बारे में गडकरी ने कहा, ‘हम लगभग आठ लाख करोड़ रुपये का डीजल और पेट्रोल आयात करते हैं। पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं। डॉलर की तुलना में रुपये का मूल्य गिर रहा है। मैं पिछले 15 सालों से कह रहा हूं कि किसान और आदिवासी बायोफ्यूल बना सकते हैं, जिससे एयरक्राफ्ट उड़ाया जा सकता है। हमारी नई तकनीकि के दम पर किसानों द्वरा तैयार किए गए इथेनॉल से गाड़ियां भी चलाई जा सकती हैं।’
Manthan News Just another WordPress site