Breaking News

SC/ST एक्ट का विरोध होने पर महिला सांसद ने कहा- तलवार से मेरा गला काट दीजिए

शहडोल: शहडोल में ST/SC एक्ट के नए सशोधनो का विरोध कर रहे लोगों से सीधी की सांसद रीति पाठक की कहा सुनी हो गई. तैश में आकर सांसद ने अपना गला काटने की बात कह डाली.
मध्यप्रदेश के सीधी लोकसभा क्षेत्र की सांसद रीति पाठक   शहडोल जिले के ब्यौहारी जनपद के विजयसोता में शक्तिपुंज एक्सप्रेस का स्टॉपेज शुरू होने के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं. इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने उनसे सवाल किया कि जब ST/SC एक्ट को पास किया जा रहा था तो उन्होंने आपत्ति क्यों नहीं की? अगर वे भी इसके खिलाफ हैं तो जनता के साथ मिलकर उन्हें विरोध करना चाहिए. 
इस बात को लेकर नागरिकों ने सांसद से बहस शुरू कर दी. कहासुनी होने पर सांसद ने वहां मौजूद क्षत्रिय समाज के लोगों से कहा कि आप राजपूत हैं फरसा-तलवार ले आइये और मेरा गला काट दीजिए.

Check Also

MPPSC PCS Notification 2025: मध्य प्रदेश पीसीएस एग्जाम नोटिफिकेशन कब होगा जारी, चेक करें संभावित डेट्स

🔊 Listen to this मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से MPPSC PCS 2025 …