कमलनाथ ने वादा पूरा नहीं किया इसलिए सिंधिया ने दिया था बयान
गुना। कमलनाथ कैबिनेट की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी के अंदर की पीड़ा छलक कर बाहर आई उन्होंने कहा कि जब हमारी गुना में कोई सुनवाई न अधिकारी कर रहे हैं और न कलेक्टर। सब अपनी-अपनी चला रहे हैं तो हम क्यों आएं। वे गुना आने के बाद सर्किट हाउस में संवाददाताओं से चर्चा कर रही थीं। उनसे जब पूछा गया कि कलेक्टर और एसपी के साथ आपकी बैठक हुई है, इस पर उनका कहना था कि अब कलेक्टर कह तो रहे हैं कि करेंगे आपकी सुनवाई।
अंडे की सियासत को लेकर इमरती देवी ने एक बड़ा देते हुए कहा कि आंगनबाडिय़ों में अंडा परोसना भाजपा के लिए मुद्दा बन गया है। इमरती देवी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में आरएसएस सक्रिय है लेकिन उसके बावजूद वर्ष 2०14 से आंगनबाडिय़ों में अंडा परोसा जा रहा है। भाजपा मप्र में विरोध कर रही है लेकिन महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में नहीं।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बयान देते हुए कहा कि शिवराज सिंह के शासन में आंगनबाडिय़ों के अंदर भूसा और गोबर के कंडे भरे मिलते थे, लेकिन कमलनाथ सरकार में हर एक आंगनबाड़ी सही तरीके संचालित हो रही है। इमरती देवी ने पत्रकारों को चैलेंज करते हुए कहा कि मप्र में एक भी आंगनबाड़ी बंद मिले तो इमरती देवी को बताएं। इमरती देवी ने केन्द्र सरकार को दोगला करार दिया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ अपने वादे पूरे कर दें तो ज्योतिरादित्य सिंधिया सड़कों पर क्यों उतरेंगें।
स्मरण रहे कि इमरती देवी तीन महीने के अंतराल के बाद गुना पहुंची थीं। उन्होंने जिला प्रशासन से नाराजगी के चलते गुना जिले से किनारा कर लिया था।