February 25, 2020 Comments
ग्वालियर. डिफेंस सेक्टर में ग्वालियर अंचल में यह दूसरी फैक्ट्री होगी। जहां पर हथियारों का निर्माण किया जायेगा। इससे पहले मालनपुर स्थित पुंजलॉयड में हथियार बनाये जा रहे हैं। देश की सुरक्षा के लिये गोला -बारूद फैक्ट्री के लिये रिलायंस नेवल एण्ड इंजीनियरिंग लिमिटेड को शिवपुरी के पड़ोरा में राज्य सरकार ने जमीन आवंटन की स्वीकृति दे दी है। इसके बाद मप्र इंडस्ट्रियल कार्पोरेशन, ग्वालियर ने रिलायंस समूह को पत्र भेजकर डेढ़ करोड़ रूपये जमा कराने के लिये कहा है। यह राशि जमा होने के बाद जमीन के आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
पहले 70 बीघा में होगा काम शुरू उसके 630 बीघा जमीन और चाहिये
शिवपुरी के पड़ोरा में इंडस्ट्रियल एरिया में समूल ने 700 बीघा जमीन की डिमांड की है। जिसके लिये एमपी आईडीसी ने राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेज दिया था। राज्य सरकार ने पिछलेदिनों इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी । समूह पहले 70 बीघा जमीन से काम शुरू करेगा और फिर 630 बीघा जमीन लेगा। रिलायंस द्वारा गोला, बारूद्ध और हथियार बनाने की अलग अलग यूनिट तैयार करेगा। जिनमें 800 से 1000 लोगों को काम के तौर रोजगार मिलेगा और अप्रत्यक्ष रूप से दूसरे 1 से डेढ़ हजार लोगों को रोजगार मिलने की अनुमान कंपनी ने सरकार को बताई हैं।
Manthan News Just another WordPress site