मध्यप्रदेश/धार – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का घेराव किया हैं। दरअसल, बुधवार को सीएम कमलनाथ धार (Dhar) जिले में आयोजित एक सार्वजनिक सभा में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां से उन्होंने पीएम मोदी और शिवराज सिंह पार जमकर हमला बोला। सीएम कमलनाथ का ये हमला रोज़गार और किसानों को लेकर था।
सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी को आधे हाथों लेते हुए कहा कि मोदी जी बड़ी बड़ी बातें करते थे कि नौजवानों के लिए यह होगा वह होगा दो करोड़ रोजगार आएंगे। अरे मोदी जी यह बता दें कि क्या दो लाख भी रोजगार आए? सीएम कमलनाथ ने कहा कि राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाने वाले मोदी जी और शिवराज जी यह बता दें कि उनकी पार्टी में किस व्यक्ति ने स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया हैं? यह कांग्रेस को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
किसानों की आत्महत्या पर सीएम कमलनाथ ने कहा कि अब मोदी जी ना तो किसानों की बात करते हैं और ना नौजवानों की बात करते हैं बल्कि पाकिस्तान (Pakistan) की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जनता का ध्यान मोड़ने के लिए किया जाता है और यही कलाकारी की राजनीति हैं। कमलनाथ ने कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने की मोदी की बात बात ही रह गई और पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की।
इसके अलावा सीएम कमलनाथ ने इस बात का आश्वासन दिया की उनकी सरकार जल्द ही बेरोज़गारी को दूर करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार की योजनाओं के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार देगी। हम वादा करते हैं, हम घोषणा नहीं करते हैं। हम ऐसी और योजनाएं लाएंगे जिससे बेरोजगारी दूर हटे। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए बेरोजगारों के लिए एक से एक रोजगार निकाल लूंगा और मध्य प्रदेश को सशक्त मध्य प्रदेश बनाऊंगा। सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैं घोषणा नहीं करता हूं मैं काम में विश्वास रखता हूं।
Manthan News Just another WordPress site