खास बातें
रविवार से उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हो रही हिंसा अब थम चुकी है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो चुकी है। वहीं आज फिर एक बार दिल्ली हाईकोर्ट में भड़काऊ भाषण देने वालों पर एफआईआर हो या नहीं इस पर सुनवाई 13 अप्रैल तक टाल दी गई है। इस बीच सोनिया गांधी आज राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। पढ़ें दिनभर की हर अपडेट…
विज्ञापन
लाइव अपडेट
10:05 PM, 27-FEB-2020
अमित शाह ने की बैठक
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के हालात की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, विशेष पुलिस कमिश्नर भी मौजूद थे।
गृह मंत्रालय ने गुरुवार रात कहा कि पिछले 36 घंटे में उत्तर पूर्वी दिल्ली से कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है। गृह मंत्रालय ने रात करीब 10 बजे यह बयान जारी किया। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने वरिष्ठ अधिकारियों और आला पुलिस अफसरों के साथ बैठक में राजधानी के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के हालात का जायजा लिया।
मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली के उत्तर पूर्व जिले के किसी प्रभावित थाना क्षेत्र से पिछले 36 घंटे में कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है, वहीं 514 संदिग्धों को या तो गिरफ्तार किया गया है या पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि जांच के साथ-साथ और भी गिरफ्तारियां की जा सकती हैं। उसने कहा कि हालात में सुधार देखते हुए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा में शुक्रवार को कुल दस घंटे की ढील दी जाएगी।
09:41 PM, 27-FEB-2020
शाहरुख की अबतक गिरफ्तारी नहीं
दिल्ली पुलिस ने कहा कि दंगे के दौरान पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानने वाला शाहरुख अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। उसकी तलाश अब भी जारी है।
09:02 PM, 27-FEB-2020
ताहिर हुसैन के खिलाफ केस दर्ज
दिल्ली हिंसा में आप पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। दयालपुर पुलिस थाने में केस दर्ज। ताहिर हुसैन की फैक्ट्री भी सील कर दी गई है। इसी के साथ ताहिर को आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया गया है।
07:56 PM, 27-FEB-2020
मृतकों की संख्या बढ़कर 38
शाम को गुरु तेगबहादुर अस्पताल से दिल्ली हिंसा में एक और व्यक्ति के मरने की खबर आई। इसके बाद हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है।
06:26 PM, 27-FEB-2020
जांच के लिए एसआईटी का गठन
दिल्ली हिंसा की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की विशेष जांच समिति (एसआईटी) का गठन किया गया है। हिंसा मामले में दर्ज सभी एफआईआर की जिम्मेदारी भी एसआईटी को सौंप दी गई है।
06:01 PM, 27-FEB-2020
मरने वालों की संख्या हुई 37
दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हैं।
04:39 PM, 27-FEB-2020
कैंप लगाकर बनवाएंगे कागज
यतीम हो जाने पर 3 लाख के मुआवजे का एलान।
ई रिक्शा 50 हजार।
घर जला है तो 5 लाख मुआवजा, दुकान जली है तो 5 लाख।
किसी के कागज जले हैं तो स्पेशल कैम्प लवाएंगे।
ईडीएमसी को इलाके की सफाई का आदेश।
मोहल्ला लेवल पर पीस कमिटी बना रहे हैं।
DFC को लोन देने के आदेश।
किताबें जलने पर किताब यूनिफार्म फ्री देंगे।
बोर्ड परीक्षा का दोबारा इंतजाम करेंगे।
04:30 PM, 27-FEB-2020
केजरीवाल ने लोगों के लिए कई घोषणाएं की हैं…
केजरीवाल ने आज हिंसा पीड़ित लोगों के लिए कई ऐलान किए। पढ़ें क्या है वो…..
खाने पहुंचाने का काम आज से शुरू कर दिया है।
चौबीस घंटे चलने वाले हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं।
एसडीएम को नोडल अफसर के रूप में नियुक्त किया जा रहा है। इनकी संख्या 18 है।
चार नाइट मजिस्ट्रेट की तैनाती।
मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा और नाबालिग मृतक के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा।
टूटे रिक्शों के लिए 25,000 रुपये।
कागजी कार्रवाई में वक्त लग रहा है तो जरूरतमंद लोगों को तत्काल 25,000 रुपये की मदद।
घर जला पूरी तरह से तो 5 लाख का मुआवजा।
दुकान आदि जलने पर 5 लाख का मुआवजा (जिनका बीमा नहीं)।
03:56 PM, 27-FEB-2020
स्पेशल सीपी पहुंचे खजूरी खास
स्पेशल पुलिस कमिश्नर(लॉ एंड ऑर्डर) एसएन श्रीवास्तव ने आज खजूरी खास इलाके का दौरा किया और कहा कि मैं यहां इसलिए आया हूं ताकि लोगों को आश्वस्त कर सकूं कि हम उनके साथ हैं और उनकी भलाई के लिए हैं। यहां लोग सकरात्मक हैं और आश्वस्त किया है कि वो मिलकर रहेंगे। इलाके में भाईचारा लौटने से अच्छा लग रहा है।
03:42 PM, 27-FEB-2020
राघव चड्ढा ने कहा- अगर ताहिर दोषी हैं तो जांच कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो
आप विधायक राघव चड्ढा ने ताहिर हुसैन पर उठ रहे सवालों को लेकर कहा है कि अगर वह दोषी हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। दोषी किसी भी पार्टी का हो वह बचना नहीं चाहिए। हमारे पास जांच एजेंसी नहीं है और न ही कोई सबूत है। हम नहीं कह सकते कि ताहिर निर्दोष हैं या गुनहगार। अगर जांच में ताहिर दोषी पाए जाएं तो उन्हें जरूर सजा हो।
03:38 PM, 27-FEB-2020
उत्तर-पूर्वी दिल्लीः सीबीएसई की 28-29 को होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा हुई स्थगित
सीबीएसई ने नार्थ ईस्ट दिल्ली इलाके के लिए 28 और 29 को होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित की।
03:26 PM, 27-FEB-2020
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- आप कर चुकी थी दंगे की पूरी तैयारी
पार्षद ताहिर हुसैन की दंगों में कथित भूमिका सामने आने के बाद भाजपा आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है। प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में आप पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने दंगे की पूरी तैयारी कर रखी थी। अगर अमानतुल्लाह खान ने जिन्ना वाली आजादी के लिए नहीं उकसाया तो क्या किया? हिंसा के माहौल में ये लोग अपना कर्तव्य भूलकर राजनीति कर रहे हैं। प्रकाश जावड़ेकर ने सिर्फ आप नहीं कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- सोनिया गांधी, प्रियंका और राहुल गांधी ने जान बूझकर उकसाने का काम शुरू किया है। सोनिया गांधी ने ‘आर-पार की लड़ाई’ की बात की। यह उतना ही गंभीर है जितना 1984 के दंगे के बाद राजीव गांधी का बड़ा पेड़ वाला बयान था।
03:05 PM, 27-FEB-2020
13 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
अदालत ने केंद्र सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए तीन हफ्तों का समय दिया है साथ ही इस मामले की अगली सुनवाई 13 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है।