प्रयागराज में पीएम मोदी की मौजूदगी में बना रिकॉर्ड, दिव्यांगों को बांटे गए उपकरण
प्रयागराज. पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह प्रयागराज स्थित बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर किया स्वागत किया. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से परेड मैदान पहुंचे.
यहां पीएम मोदी ने 26,526 दिव्यांगजन व वृद्घजन को व्हील चेयर और अन्य उपकरण वितरित किए. लाभार्थियों की संख्या के लिहाज से यह अब तक का सबसे बड़ा वितरण शिविर है. जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लाभार्थियों की संख्या के लिहाज से शिविर में एक रिकॉर्ड बन गया है.
इससे पहले राजकोट में एक शिविर में 18000 दिव्यांगों को उपकरण बांटे गए थे जबकि प्रयागराज में कुल 26,526 लोगों को उपकरण बांटे गए. उन्होंने बताया कि इन लाभार्थियों में 16,456 वरिष्ठ नागरिक हैं जिन्हें वयोश्री योजना के तहत उपकरण प्रदान किए गए.
इस शिविर में 19 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 56,000 से अधिक उपकरण वितरित किए गए जो एक विश्व रिकॉर्ड है. आइजी रेंज और एसएसपी ने बताया कि जोन के सभी जिलों के अलावा कानपुर, जौनपुर, मीरजापुर, भदोही से भी पुलिस बल बुलाया गया है.
10 आइपीएस, 15 एएसपी, 30 डिप्टी एसपी समेत करीब ढाई हजार पुलिसकर्मियों के अलावा 10 कंपनी पीएसी, आरएएफ, इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस की भी तैनाती की गई है. आरएएफ के भीड़ नियंत्रण वाले विशेष वाहन भी मंगाए गए हैं. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा जांच के बाद ही लोगों को पंडाल में प्रवेश करने दिया गया है. पंडाल से पहले बीस से ज्यादा डीएफएमडी यानी डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं.
Manthan News Just another WordPress site