शिवपुरी, 29 फरवरी 2020/ नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2020 के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.एस.बालोदिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण कराये जाने हेतु म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा जारी कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की गई।
आयोग से प्रशिक्षित राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स (प्राध्यापक) श्री ए.पी.गुप्ता तथा श्री एस.एस.खण्डेलवाल द्वारा नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार कराने के लिए नियुक्त समस्त मास्टर ट्रेनर्स रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (नगर पालिका/पंचायत), समस्त नायब तहसीलदार, समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सभी नगर पालिका अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया।
Manthan News Just another WordPress site