शिवपुरी
एसपीसी कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 29.02.20 को पुलिस कम्युनिटी हॉल शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में विद्यार्थी पुलिस कैडेट केे इस सत्र के समापन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर शिवपुरी श्रीमती अनुग्रह पी उपस्थित रहीं। कलेक्टर शिवपुरी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा स्टूडेण्ट्स को उनकी आगामी परीक्षाओं के बारे में समझााइस दी कि परीक्षाओं से कभी डरें नहीं परीक्षाओं में खूब मेहनत करें और बिना किसी डर के अपनी परीक्षाओं में सफलता हासिल करें। कलेक्टर शिवपुरी द्वारा स्टुण्डेट्स से अपने बचपन की यादों को साझाा किया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा कार्यक्रम के दौरान एसपीसी स्टूडेण्ट्स को बोटल, बेग इत्यादि सामग्री वितरित की, साथ ही साथ स्टूडेण्ट्स को जनरल नालेज की किताब भी वितरित की और बताया कि आप अपनी परीक्षाओं के बाद इस जनरल नालेज की बुक को पड़ें और समझे, हम इस बुक के आधार पर आपका एक जनरल नालेज टेस्ट लेंगें और अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरूस्कृत भी करेंगें।
इस अवसर पर पर कलेक्टर शिवपुरी श्रीमती अनुग्रह पी, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी शिवपुरी श्री देवेंद्र सुंदरयाल, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी उपनिरीक्षक दीप्ति तोमर,सूबेदार गायत्री इटोरिया एवं सूबेदार प्रियंका घोष एवं एनजीओ की टीम उपस्थित रही।
Manthan News Just another WordPress site