Breaking News

मध्य प्रदेश: मुरैना को कोरोना के कहर से बचाने के लिए प्रशासन सजग, कराई जा रही है लोगों की जांच

मध्य प्रदेश: मुरैना को कोरोना के कहर से बचाने के लिए प्रशासन सजग, कराई जा रही है लोगों की जांच
मुरैना शहर को कोरोना के कहर से बचाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
घर-घर जाकर लोगों की जांच की जा रही है.
मध्य प्रदेश के मुरैना शहर को कोरोना के कहर से बचाने के लिये पीडि़तों के वार्ड 47 के 2500 घरों के लोगों की जांच शुरू कर दी गई है. जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग के 10 दल इस जांच में लगाए गए हैं. आगामी तीन दिनों में यह जांच पूरी हो जाएगी. साथ ही एक कोरोना संक्रमित युवक के 40 से अधिक परिजनों को आइसोलेशन में लाकर जांच कराई गई है.

दरअसल मुरैना में एक ही परिवार के एक साथ 12 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के अमले से वार्ड 47 के 9 हजार लोगों की घर-घर जाकर 1300 घरों की जांच कराई है. साथ ही मुरैना तहसील के 500 से अधिक लोगों की जांच की गर्ई है. यह सभी ठीक बताए जा रहे हैं. वहीं इनके रिश्तेदारों की जांच भी की जा रही है. इनमेें से 265 लोग बिल्कुल स्वस्थ हैं.

कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहे चार डॉक्टरों सहित 28 लोगों के सैंपल जांच के लिये भेजे गये हैं. जिनकी रिपोर्ट कल देर शाम तक आने की संभावना है. जिला प्रशासन की ओर से उस वार्ड के प्रत्येक व्यक्ति की जांच कराई जा रही है. संदिग्ध होने पर आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कराया जा रहा है. कोरोना पीड़ित युवक के 40 परिजनों को आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है. इनमें से 12 के सैंपल निगेटिव आये हैं.

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …