Breaking News

लॉकडाउन म.प्र: मध्‍य प्रदेश के कॉलेजों में नहीं दिया जाएगा जनरल प्रमोशन

भोपाल – LockDown in Madhya Pradesh : लॉकडाउन समाप्त होते ही प्रदेश के सरकारी विश्वविद्यालयों को स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर की चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू करना होंगी। यह परीक्षाएं बिना किसी अंतराल के संचालित की जाएंगी। किसी भी कक्षा में जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा। यानि छात्र को अगली कक्षा में जाने के लिए परीक्षा देनी ही होगी।

यह निर्णय राज्यपाल लालजी टंडन की उच्च शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ हुई वीडियो कान्फ्रेंसिंग में लिया गया है। इस बैठक के बिंदु सोमवार को जारी कर दिए गए। इन बिंदुओं के मुताबिक परीक्षाओं के साथ ही इनका मूल्यांकन भी विश्वविद्यालय को साथ में ही शुरू करना होगा। इससे नतीजे जल्द जारी किए जा सकेंगे और छात्र अगली कक्षाओं में प्रवेश ले सकेंगे। यूजी की प्रथम, द्वितीय वर्ष समेत पीजी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित कराने के लिए कमेटी का गठन विश्वविद्यालय अपने स्तर पर करेंगे।

कमेटी ही तय करेगी की परीक्षा किस प्रकार से आयोजित की जानी है। जिन विश्वविद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षाएं होनी हैं वहां प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। इस दौरान यूजीसी के निर्देश समेत पड़ोसी राज्यों की परीक्षा कार्य योजना पर भी विचार किया जाएगा। इसके अलावा प्रोफेसरों को निर्देश दिए गए हैं कि लॉकडाउन समाप्त होते ही वे परीक्षा कार्य, मूल्यांकन कार्य समेत विश्वविद्यालय के कार्यों में ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के बावजूद शामिल होंगे।

कॉलेजों में 11 जून से शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया

उच्च शिक्षा विभाग के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों की यूजी प्रथम वर्ष की कक्षाओं में एडमिशन प्रक्रिया 11 जून से शुरू हो जाएगी। पहले यह प्रक्रिया 11 मई से शुरू होनी थी। इसी तरह पीजी प्रथम वर्ष में 22 जून से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। पहले एडमिशन प्रक्रिया मई में शुरू होनी थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह यह प्रक्रिया एक महीने देरी से शुरू हो रही है। इसके बाद मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी। इस आधार पर छात्र ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …