Breaking News

मध्य प्रदेश के भोपाल इंदौर उज्जैन मे 3 मई के बाद भी E-PASS पर नहीं कर सकते यात्रा

4 मई से लॉकडाउन में सशर्त छूट देने जा रही है

भोपाल. 4 मई से सरकार लॉकडाउन में कहीं भी आने-जाने की पाबंदी को सरकार अब धीरे-धीरे हटा रही है ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके। ऐसे में प्रशासन प्रदेश के बाहर से और एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा की अनुमति के लिए E-Pass भी दे रही है।

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि 4 मई से लॉकडाउन में सशर्त छूट देने जा रही है। इसको लेकर कुछ जिलों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसे देखते हुए गृह विभाग ने साफ किया है कि इंदौर, भोपाल, उज्जैन और संक्रमित क्षेत्रों से E-PASS से भी सामान्य तौर पर आने-जाने की इजाजत नहीं होगी। सिर्फ इलाज या पारिवारिक सदस्य की मृत्यु पर ही E-Pass से यात्रा की अनुमति मिलेगी।

दरअसल, दूसरे राज्यों से प्रदेश में आने वाले और एक जिले से दूसरे जिले जाने के लिए अभी E-Pass दिए जा रहे हैं। यह उस जिले से जारी किए जा रहे हैं, जहां का वह स्थाई निवासी है।

4 मई से मिल रही राहत

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक, ग्रीन जोन के जिलों में बसें चल सकेंगी, लेकिन बसों की क्षमता 50 फीसदी से ज्यादा नहीं होगी। अर्थात अगर किसी बस में 50 सीटें हैं तो उसमें 25 से ज्यादा यात्री नहीं चढ़ेंगे। इसी तरह बस डीपो में भी 50 फीसदी से ज्यादा कर्मचारी काम नहीं करेंगे। इन जिलों में नाई की दुकानें, सैलून समेत अन्य जरूरी सेवाओं और वस्तुएं मुहैया कराने वाले संस्थान भी 4 मई से खुल जाएंगे। इसके अलावे सिनेमा हॉल, मॉल, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आदि बंद रहेंगे।

ऑरेंज जोन में कैब की अनुमति

वहीं, ऑरेंज जोन में बसों के परिचालन की छूट नहीं होगी लेकिन कैब की अनुमति होगी। कैब में ड्राइवर के साथ एक ही पैसेंजर हो सकता है। ऑरेंज जोन में इंडस्ट्रियल ऐक्टिविटीज शुरू होगी और कॉम्प्लेक्स भी खुलेंगे। वहीं, रेड जोन में नई की दुकानें, सैलून आदि बंद रहेंगे और यहां पर पुराने नियम ही लागू रहेंगे।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …