छत्तीसगढ़ में शुरू हुई शराब की होम डिलीवरी, 120 रुपये देना होगा डिलीवरी चार्ज
छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी गई है.
ग्राहक को इसके लिए सिर्फ 120 रुपये डिलीवरी चार्ज देना होगा.
रायपुर: अगर आप छत्तीसगढ़ में हैं और आप शराब प्रेमी हैं तो परेशान मत होइए और ना ही शराब की दुकानों में जाकर भीड़ लगाइए क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार ने आपको घर पहुंचाकर शराब परोसेने का निर्णय लिया है. सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब की होम डिलीवरी का फैसला किया है.
जानिए कैसे होगी होम डिलीवरी
राज्य की शराब की दुकानों को छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पाेरेशन के द्वारा चलाया जाता है. शासन के आदेश के पालन में मदिरा दुकानों में भीड़ को नियंत्रित करने सोशल एवं पर्सनल डिस्टेंसिंग के पालन की दृष्टि से डिलीवरी ब्वॉय के माध्यम से मदिरा की व्यवस्था की शुरुआत आज से हो गई है.
यह व्यवस्था वर्तमान में भारत सरकार के आदेश के तहत ग्रीन जोन में शुरू हुई है. मदिरा की बुकिंग की वेबसाइट का ऐड्रेस http://csmcl.in है. इस वेबसाइट के माध्यम से मदिरा की डिलीवरी की बुकिंग की जा सकती है. बुकिंग वेबसाइट http://csmcl.in में जाकर बटन को क्ल्कि कर अथवा गूगल प्ले स्टोर में CSMCL APP खोज कर उसे एन्ड्रॉयड मोबाइल में इंस्टाॅल किया जा सकता है और मोबाइल के माध्यम से भी बुकिंग की जा सकती है. ग्राहक को अपना मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड और पूरा दर्ज कर पंजीयन करना होगा. पंजीयन ओ.टी.पी. के माध्यम से कन्फर्म होगा.
पंजीयन होने के बाद ग्राहक को लाॅग इन करके अपने जिले के पास के 1 विदेशी दुकान, 1 देशी और एक प्रीमियम दुकान को ड्राॅप के माध्यम से लिंक करने की सुविधा प्रदान की गई है. ग्राहक की सुविधा के लिए जिले की समस्त मदिरा दुकानों को गूगल मैप पर देखने की सुविधा भी प्रदान की गई है, जिससे ग्राहक के द्वारा आसानी से अपनी निकट की दुकान का चयन कर लिंक किया जा सकता है.
लिंक की गई दुकान से मदिरा डोर डिलीवरी के लिए बुक की जा सकती है. ग्राहक को संबंधित मदिरा दुकान में उपलब्ध मदिरा की सूची एवं उसका मूल्य प्रदर्शित किया गया है. जिसमें से अपनी पसंद की मदिरा को अपनी आवश्यकता अनुसार क्रय कर सकता है. ग्राहक एक मदिरा दुकान से एक बार में 5000 एमएल तक मदिरा डोर डिलीवरी के माध्यम से प्राप्त कर सकता है.
ग्राहक के द्वारा बुक की गई मदिरा सुपरवायजर के द्वारा पैक किए जाने पर ग्राहक को ओ.टी.पी. प्राप्त होगा. डिलीवरी बाॅय के द्वारा ऑर्डर की गई मदिरा प्रदान किए जाने पर उन्हें मदिरा का मूल्य और डिलीवरी चार्ज 120 रूपए का भुगतान करना होगा. भुगतान के पश्चात ग्राहक को ओ.टी.पी. डिलीवरी बाॅय को डिलीवरी करने के लिए प्रदान करना होगा.
Manthan News Just another WordPress site