हालांकि उज्जैन की हालात जरूर चिंता का विषय बना हुआ है, लेकिन आने वाले 3 से 4 दिन में वहां के हालात भी काबू में होंगे.
भोपाल: मध्य प्रदेश के उज्जैन में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भोपाल में अब तक कोरोना के 50 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं. हालांकि उज्जैन जरूर चिंता का विषय बना हुआ है, लेकिन आने वाले 3 से 4 दिन में वहां के हालात भी काबू में होंगे.
स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार को उज्जैन के जनप्रतिनिधियों से स्वास्थ्य कार्यों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए कई निर्देश भी दिये.
उज्जैन में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी न हो इसके लिए उन्होंने संबंधित प्रतिनिधियों को हॉटस्पॉट इलाकों में जांच में तेजी लाने के आदेश दिये. लोगों को राशन की दिक्कत न हो इसके लिए उन्होंने उज्जैन कलेक्टर से राशन वितरण प्रणाली को मजबूत करने का भी निर्देश दिया.
जिले में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य व्यवस्थायें बेहतर हो सके इसके लिए मीटिंग में मौजूद विधायक पारसचन्द्र ने आर्डी गार्डी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने की स्वास्थ्य मंत्री से मांग की. इसके अलावा मीटिंग में मौजूद अन्य प्रतिनिधियों ने भी स्वास्थ्य मंत्री से कई मुद्दों पर बातचीत किया.
Manthan News Just another WordPress site