Breaking News

शुरू होने वाला है उमस का दौर! जानिये अब फिर कब से शुरू होगी झमाझम बारिश

भोपाल। मध्यप्रदेश में आए मानसून ( Monsoon ) ने भले ही देरी से एंट्री ली हो, लेकिन शुरूआती दौर में ही इसने अपना पूरा असर दिखाते हुए कही जिलों को पानी से तर-ब-तर कर दिया।

वहीं राजधानी भोपाल में भी औसत वर्षा ( Rain ) कुछ ही दिनों में अधिक हो गई, लेकिन इसके बाद से ही आसमान में बादल छाए रहने के बावजूद वर्षा पिछले दो दिनों से नदारत दिख रही है। जिसके चलते तापमान में कुछ हद तक पुन: वृद्धि महसूस होने लगी है।

 

क्या कहता है मौसम : weather
वहीं बुधवार को भी जहां भोपाल सहित कई जगहों से बरिश ( Rain ) गायब रही, वहीं पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के ग्वालियर, रीवा, शहडोल संभागों के जिलों ( Madhya Pradesh ) में अधिकांश स्थानों पर व चंबल , सागर व जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर जबकि होशंगाबाद संभाग के जिलों में कुछ स्थानों व शेष संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई।

अगले 24 घंटों में मौसम का पूर्वानुमान Monsoon forecast …
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों यानि 11 जुलाई की सुबह तक सागर ,पन्ना, टिकमगढ, दमोह, छतरपुर, रीवा, सतना, सीधी,सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, में अनेक स्थानों पर…

 

जबकि जबलपुर, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, कटनी, छिंदवाडा,सिवनी, दतिया,गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, श्योपुरकलां,भिण्ड, मुरैना के कुछ स्थानों पर …
और उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, देवास, मंदसौर, आगर,इंदौर, धार, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ,बडवानी, बुरहानपुर, होशंगाबाद, बैतूल,हरदा , भोपाल,रायसेन, राजगढ, विदिशा, सीहोर में भी कहीं कहीं तेज वर्षा/ गरज चमक के साथ बौछारें ( heavy rain ) , तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

 

आगामी 7 दिनों तक आपके शहर का मौसम पूर्वानुमान. Weather Forecast ..
मौसम के जानकार एके शर्मा के अनुसार आगामी कुछ दिनों में राजधानी में पुन: उमस के हालात बनते दिख रहे हैं।
उनके अनुसार 10 जुलाई यानि बुधवार को जरूर कुछ स्थानों पर गरज या बिजली के चमकने की संभावना बनी हुई है। वहीं इस दौरान आकाश में बादल ( clouds ) छाए रहेंगे।
वहीं 11 जुलाई को भी मौसम काफी हद तक बुधवार के जैसा ही बने रहने की आशा है।

लेकिन इसके बाद 12 जुलाई से एकाएक मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। जिसके चलते न्यूतम तापमान में कुछ गिरावट के आसार है, लेकिन इसी दिन से उमस फिर तेज होना शुरू हो सकती है।

जबकि 13 या 14 जुलाई को उमस के बीच कुछ जगहों पर तेज बारिश का भी अनुमान है। कुल मिलाकर 13 से 15 जुलाई तक आसमान में बादल तो काफी हद तक छाए रहेंगे। लेकिन ये कुछ ही जगहों पर बरसेंगे। जबकि इसके बाद एक बार फिर झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। वहीं 14 व 15 जुलाई को अधिकतम तापमान ( temprature ) में थोड़ी सी बढ़ौतरी का अनुमान है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …