भोपाल- कोरोना संकटकाल (Corona Crisis) के बीच मध्यप्रदेश (Madhy Pradesh) की सियासत गरमाई हुई हैं। दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेताओं के बीच अब जुबानी जंग छिड़ गई हैं।
हालही में पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने एक बयान देते हुए कहा था कि उनका ध्यान विधानसभा उपचुनाव (By Election) की 24 सीट पर हैं। कमलनाथ ने कहा कि उम्मीद है कि उपचुनाव में 20 सीट पर कांग्रेस (Congress) जीतेगी। उन्होंने ये भी कहा कि अभी तो इंटरवल (Interval) हुआ हैं। हमारी सरकार सत्ता में फिर से वापसी करेगी।
नरोत्तम ने कहा कि ‘कांग्रेस के नेता कहते थे कि सरकार पूरे 5 साल चलेगी और सरकार गिराने के लिए नरोत्तम को सातवां जन्म (Seven Birth) लेना पड़ेगा। लेकिन उन्हें शायद पता नहीं था कि यह मेरा सातवां ही जन्म हैं।
बता दे कि कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) को सत्ता से बेदखल करने में नरोत्तम मिश्रा अहम रोल मे रहे हैं।