भोपाल के वीरेंद्र की कोरोना से मौत होने के मामले में गृहमंत्री डाॅक्टर नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है। वीरेंद्र की मौत पर दुख जताते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने वीरेंद्र को समुचित उपचार देकर बचाने के प्रयास किए है। लेकिन इलाज में देर होने से उसे बचा नहीं पाए। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली की सरकार सही काम कर रही होती तो वीरेंद्र को इलाज के लिए 5 दिन तक भटकना नहीं पड़ता। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीज वीरेंद्र दिल्ली में इलाज के लिए 5 दिन भटकता रहा। लेकिन उसको वहां पर इलाज नहीं मिला। जिसके बाद वीरेंद्र को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Manthan News Just another WordPress site