पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह (VK Singh) ने दावा किया कि इस झड़प में चीन के दोगुने सैनिक मारे गए हैं, लेकिन चीन (China) कभी भी इस बात का खुलासा नहीं करेगा.
केंद्रीय मंत्री और पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह ने चीन पर किया बड़ा खुलासा.
नई दिल्ली. पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारत (India) और चीन (China) के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर केंद्रीय मंत्री और पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह (VK Singh) ने बड़ा खुलासा किया है. पूर्व आर्मी चीफ ने दावा किया कि चीन ने ही हमारे सैनिक नहीं लौटाए, भारत ने भी चीन के कई सैनिकों को वापस किया है.
एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू ने पूर्व आर्मी चीफ ने कहा, कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि झड़प के बाद चीन ने कुछ भारतीय जवानों को पकड़ लिया था और बाद में उन्हें लौटाया गया. इसी तरह भारतीय सेना ने भी चीन के कई सैनिकों को बंधक बना लिया था और फिर उन्हें छोड़ दिया गया. वीके सिंह ने दावा किया कि इस झड़प में चीन के दोगुने सैनिक मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे 20 सैनिक शहीद हुए हैं तो चीन के इससे ज्यादा सैनिक मारे गए हैं लेकिन चीन कभी भी इस बात का खुलासा नहीं करेगा. चीन में हर चीज छुपाई जाती है. हमारे सैनिकों ने बदला लेकर शहादत दी है.
गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख सीमा पर पिछले कई महीनों से चला आ रहा तनाव 15 जून की रात हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. इस हिंसक झड़प में एक कर्नल समेत 20 जवान शहीद हो गए. इस घटना में चीन को भी भारी नुकसान हुआ और उसके 43 सैनिक हताहत होने की खबर है. इस घटना के बाद से दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव और बढ़ गया है.