*गब्बू पारदी 1 वर्ष के लिए जिला बदर*
✍️आखिरकार हो गया तड़ीपार गब्बू पारदी जगनपुर वाला✍️
गुना मीडिया सेल प्रभारी अभियोजन निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि गुना के बहुचर्चित जगनपुर मामले में मॉडल कॉलेज की जमीन हड़पने वाले गब्बू पारदी निवासी गुना को आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण कलेक्टर ने 1 वर्ष के लिए जिला बदर कर दिया उसे जिला गुना एवं उसके आसपास के जिलों भोपाल राजगढ़ शिवपुरी विदिशा और अशोक नगर की सीमा के भीतर से 24 घंटे के भीतर 1 वर्ष के लिए बाहर चले जाने के आदेश दिए हैं जिला दंडाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम द्वारा 13 बिंदुओं का आदेश पारित कर उसे दंडित किया गया है
कलेक्टर गुना ने अपने आदेश में कहा है कि भविष्य में भी गब्बू पारदी आपराधिक असामाजिक गतिविधियों में संलग्न रह सकता है इस कारण सामाजिक शांति लोक व्यवस्था एवं अनावेदक की आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण लगाने के लिए उसे 1 वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर किया जाना आवश्यक प्रतीत होता है आदेश आज दिनांक 22 जुलाई 2020 को जारी किया गया है
Manthan News Just another WordPress site