गुना। विशेष न्यायालय गुना ने नाबालिक के साथ दुराचार करने वाले फूफा नानूराम का जमानत आवेदन निरस्त किया।
विशेष लोक अभियोजक डीपीओ गुना ने बताया कि फरियादी द्वारा दिनांक 20.04.2019 को अभियोक्त्री के गुम होने की रिपोर्ट पुलिस थाना फतेहगढ़ में लेख कराई। अभियोक्त्री नाबालिग के दस्तयाब होने पर उसके द्वारा कथनों में बताया कि आरोपी नानूराम जो रिश्ते में उसका फूफा लगता है द्वारा जबरदस्ती धमकाकर नाहरगढ़ गुजरात मैं अहमदाबाद के माड्सआ गांव में 20 दिन तक रोकना और इस बीच कई बार गलत काम करना बाद में भोपाल लाना और वहां भी गलत काम करना बताया।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया गया आरोपी द्वारा न्यायालय में द्वितीय जमानत आवेदन पेश किया गया ।
Manthan News Just another WordPress site