जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया जिले के तीन छात्रावासों सहित जिले के 33 छात्रावासों और आश्रमों में 1555 छात्र-छात्राओं को एक साथ समारोह पूर्वक प्रवेश दिलाया। प्रवेश उत्सव का आयोजन आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भाण्ड़ेर विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया, सेवढ़ा विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री आशीष भार्गव सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना देते हुए कहा कि खूब मन लगाकर पढ़िए, मध्यप्रदेश सरकार हर साधन और सुविधा उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। छात्रावासों में उत्तम व्यवस्थायें की जा रही है तथा पढ़ाई के लिए हर तरह की निःशुल्क व्यवस्था है। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के सपनों को साकार करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार निरंतर प्रयत्नशील है। मंत्री डॉ मिश्र ने कहा कि मध्यप्रदेश में सामाजिक समरसता का वातावरण है। कुछ लोग अपने निजी स्वार्थो के कारण इस वातावरण को तोड़ने के प्रयास की साजिश करते है। हमें उनकी बातों पर ध्यान नहीं देना है।
Check Also
नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान*
🔊 Listen to this *नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान* …