गुना। न्यायालय जेएमएफसी चाचौड़ा में घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी लखन यादव को गिरफ्तार कर चाचौड़ा पुलिस द्वारा पेश किया गया जहां से न्यायालय ने आरोपी लखन यादव को जेल भेज दिया।
एडीपीओ हरिओम वर्मा ने बताया कि फरियादिया ने दिनांक 07/08/2020 को रिपोर्ट लेख करायी कि कल रात करीब 1 बजे की बात हैं मैं अपने घर के अंदर कमरे में सो रही थी मेरे पति और तीनो बेटे घर के बाहर सो रहे थे कमरे में लाईट जल रही थी तभी मेरे गांव का रहने वाला लखन यादव मेरे कमरे में घुस आया और बुरी नियत से मेरा बाया हाथ पकड़ लिया मैं जोर से चिल्लाई तो मेरे पति और तीनो बेटे नींद से जाग गये जिन्हें देखकर लखन भाग गया फिर में अपने पति और बेटे के पास रिपोर्ट करने आ गयीं उक्त रिपोर्ट पर से थाना चाचौड़ा द्वारा 354 457 भादवी एवं एससी एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की।