Breaking News

मानव तस्करी के संबंध में आनलाइन लाईन वेबीनार

मानव तस्करी के संबंध में आॅनलाईन वेबीना

सागर। पुलिस प्रशिक्षण शाला, सागर में ‘‘मानव तस्करी के समन्वय में नवीनतम कानूनी संशोधन तथा मानव तस्करी की न्यायालयीन प्रक्रिया‘‘ विषय पर आॅनलाईन बेबीनार का आयोजन किया गया।

पुलिस अधीक्षक पी.टी.सी श्री राजीव मिश्रा ने बताया की इस बेबीनार का शुभारंभ अति. पुलिस महानिदेशक श्रीमती अनुराधा शंकर मैडम द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम में प्र.आर. से डी.एम.पी. स्तर के अधिकारी म.प्र. के सभी जिलों से प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुये प्रथम दिन श्री आशीष श्रीवास्तव अपर जिला न्यायाधीश द्वारा मानव तस्करी के अपराध में कौन-कौन से साक्ष्य महत्वपर्ण है और कौन कौन से साक्ष्य न्यायालय में स्वीकार्य है इस पर व्याख्यान दिया गया। इसके बाद द्वितीय सत्र में प्रोफेसर डाॅ जितेन्द्र गुप्ता, स्टेट लाॅ काॅलेज, भोपाल द्वारा बताया गया कि मानव तस्करी के अपराध से समाज पर गंभीर प्रभाव पड रहा है। दूसरे दिन को प्रथम सत्र में उद्बोधन श्रीमती मोना पुरोहित, डीन लाॅ काॅलेज, भोपाल द्वारा मानव तस्करी के अपराध को करने के नये तरीको के बारे में बताया तथा द्वितीय सत्र में श्री राजीव कुमार जैन, अधिवक्ता द्वारा यह बताया गया कि पुलिस विवेचना की कौन सी कमियों का लाभ अभियुक्त को मिलता है।

तीसरे दिन के प्रथम सत्र में श्री अभिषेक बुन्देला ए.डी.पी.ओ. द्वारा मानव तस्करी के संबंध में विधि के नवीनतम संशोधन की जानकारी दी तथा द्वितीय सत्र में श्री अभिलाष जैन न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, बीना द्वारा बताया गया की न्यायालयीन साक्ष्य की प्रक्रिया में पुलिस अधिकारियों को किस प्रकार अपना साक्ष्य न्यायालय के समक्ष रखना है।

कार्यक्रम के समापन में विशेष पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण श्रीमती अरूणा मोहन राव द्वारा मानव तस्करी के अपराध को विश्व में तीसरे सबसे ज्यादा घटित होने वाला अपराध बताया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पुलिस अधीक्षक पी.टी.एस श्री राजीव मिश्रा और उनकी टीम में सम्मिलित श्री शैलेन्द्र मार्टिन उप. पुलिस अधीक्षक, श्री अभिषेक बुन्देला ए.डी.पी.ओ., श्री अफरोज खान निरीक्षक, श्री अमित गौतम उप निरीक्षक, श्री दिनेश साहू उप निरीक्षक की प्रशंसा की।

 

Check Also

एमपी के पूर्व गृहमंत्री की बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने डीजीपी को जांच के दिए सख्त आदेश

🔊 Listen to this एमपी के पूर्व गृहमंत्री की बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने डीजीपी …