नई दिल्ली। हाल ही में हुई कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों में 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया था। जिस पर रविवार को बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में केवल 150 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है जबकि गांधी प्रधानमंत्री बनने का ख्बाव देख रहे हैं। बता दें कि, कार्यसमिति की बैठक में पी चिदंबरम ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अकेले दम पर 150 सीटें जीतने का खाका पेश किया था।
भाजपा के मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने कहा कि, सुना है कि कांग्रेस की बैठक में, हताशा और निराशा में डूबी कांग्रेस ने,150 सीटों पर चुनाव लड़ने का लक्ष्य रखा है, और कांग्रेस अध्यक्ष प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं।
बलूनी ने ट्वीट कर कहा कि राहुल जी,आप संसद में जबरन प्रधानमंत्री जी के गले तो पड़ सकते हैं लेकिन जनता 2019 में आपको अपने गले नहीं पड़ने देगी।आप 2024 में अविश्वाश प्रस्ताव लाने की तैयारी करिये।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के हमले का जवाब देते हुए अनिल बलूनी ने कहा कि मनमोहन सिंह जी देश आपको 10 साल तक देख चुका है, सोनिया जी और राहुल जी के नेतृत्व में आपने भ्रष्टाचार को कई गुना करने का लक्ष्य रखा था। हमने किसानों की आय को दुगुना करने का लक्ष्य रखा है और ज़रूर पूरा करेंगे
Manthan News Just another WordPress site