Breaking News

भारी मात्रा में अबैध शराब बेचने के उद्देश्य ले जाने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

सागर। न्यायालय- श्रीमान पंकज यादव चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश के न्यायालय ने आरोपी सुरेन्द्र उर्फ सोनू घोषी पिता भगत सिंह, उम्र 41 वर्ष निवासी रविशंकर वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर का जमानत का आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से जिला लोक अभियोजक ने शासन का पक्ष रखा।

अभियोजन मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनांक 15.04.2020 को देशी शराब दुकान तिली गावं मे लाॅकडाउन के समय रात्रि में आबकारी विभाग की लगी सील तोड़कर शराब ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से शराब का विक्रय करने के उद्देश्य से दो कारों में शराब लोड की जा रही थी। उक्त घटना की सूचना मुखबिर के द्वारा थाना गोपालगंज को प्राप्त हुई। सूचना तश्दीक हेतु थाना गोपालगंज पुलिस समस्त स्टाफ तथा हमराह गवाहन  को लेकर मुखबिर के बताए स्थान पहुंची जो मौके पर एक फोर्ड फियेट लाल रंग की कार डीएल 06 सीजे 7594 एवं फोर्ड फिगों सफेद रंग की कार एम.पी. 15 सी.ए. 6342, शराब दुकान परिसर में खड़ी हुई थी। पुलिस को देखते ही अज्ञात व्यक्तियों ने तुरंत देशी शराब की दुकान पर ताला लगाकर अंधेरे का लाभ उठाकर वहां से भाग गए। दुकान के ताले को चैक किया गया लाल रंग की कार में 22 पेटी लाल मसाला शराब कीमत तकरीबन 66000 रूपए एवं 25 पेटी देशी प्लेन शराब जिसकी कीमत 62500 रूपए  कुल 423 ली. अवैध शराब पाई गयी। तथा सफेद रंग की कार में कुल 36 ली. शराब दोनों कारों में कुल 459 ली. अवैध शराब पाई गयी। उक्त रिपोर्ट पर थाना गोपालगंज में अंतर्गत धारा 34(2), 42, 46 आबकारी एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी को गिरिफतार किया गया। आरोपी के अधिवक्ता ने जमानत आवेदन न्यायालय में पेश किया। जहां अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध करते हुए महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत किये। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी सुरेन्द्र उर्फ सोनू घोषी का प्रस्तुत जमानत हेतु धारा 439 दप्रसं का आवेदन निरस्त कर दिया गया।

 

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …