Breaking News

नरोत्तम मिश्रा बोले- कांग्रेस है डूबता हुआ जहाज, अब कोई भी यहां रहना नहीं चाहता

अजय सिंह यादव (Ajay Singh Yadav) ने यह भी कहा कि हमारे विधायक का भी दुखद निधन इस लापरवाही की वजह से हुआ है.

भोपाल. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अब एक डूबता हुआ जहाज (Sinking Ship) है. यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी में अब कोई भी नहीं रहना चाहता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता माने या न माने पर पार्टी में भगदड़ की स्थिति बनी हुई है. दरअसल, टिकट वितरण के बाद कांग्रेस में फैले असंतोष पर नरोत्तम मिश्रा ने अपना यह बयान दिया. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी निशाना साधा है.

कांग्रेस ने किया पलटवार

वहीं, उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है. नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि मप्र सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण काल में भारतीय जनता पार्टी की उपचुनाव वाले क्षेत्रों में राजनीतिक रैलियों आयोजनों के लिए कर्जा लिया जा रहा है. चार महीने में 6000 करोड़ से ज्यादा का कर्जा लिया गया. जनता के ऊपर भार डाला गया. सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोई उपाय नहीं किए गए. उन्होंने कहा कि परिणाम मध्यप्रदेश के हजारों नागरिकों को अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ी.

लापरवाही से हुई विधायक की मौत

अजय सिंह यादव ने यह भी कहा कि हमारे विधायक का भी दुखद निधन इस लापरवाही की वजह से हुआ है. न मध्य प्रदेश में अतिवृष्टि से नुकसान पर किसानों को मुआवजा दिया गया और न ही 6 महीने से अतिथि शिक्षकों को वेतन दिया गया. साथ ही कर्ज माफी योजना को आगे बढ़ाया गया. यहां तक कि सभी तरह के शासकीय अधिकारी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि तक रोक दी गई. केवल भाजपा की रैलियों में भीड़ इकठ्ठा करने के लिए बड़े-बड़े पंडाल लगाए जा रहे हैं. इसके लिए 1-1 रैली में सैकड़ों करोड़ रुपए कर्जा लेकर खर्च किए जा रहे हैं. जनता पर भार डाला गया, जो निंदनीय है. जनता ने माफ नहीं करेगी.

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …