Breaking News

आईटीआई शिवपुरी में प्लेसमेंट ड्राइव 28 सितम्बर को

आईटीआई शिवपुरी में प्लेसमेंट ड्राइव 28 सितम्बर को

 


शिवपुरी, 17 सितम्बर 2020/
 एचआइव्हीएस इंडिया प्रा.लिमिटेड एण्ड पार्टनर सुजुकी मोटर्स गुजरात प्रा. लिमिटेड कंपनी द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवपुरी में 28 सितम्बर को प्रातः 09 बजे से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा।
शा.औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवपुरी के प्राचार्य श्री एन.के.मंदसौरवाले ने बताया कि
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) शिवपुरी में 28 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से एचआरव्हीएस इंडिया प्रा. लिमिटेड एंड पार्टनर सुजुकी मोटर्स गुजरात प्रा. लिमिटेड कंपनी द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। प्लेसमेंट ड्राइव में 18 से 23 वर्ष तक के आवेदक भाग ले सकते हैं एवं निर्धारित योग्यता 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं कक्षा एवं 60 प्रतिशत अंकों के साथ (वर्ष 2015 से 2019 तक) आईटीआई पास होना अनिवार्य है। उक्त प्लेसमेंट ड्राइव में ट्रेड फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिष्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाईमेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ओपेरटर, सीओई (ऑटोमोबाइल), ट्रेक्टर मैकेनिक और पेंटर आदि के छात्र-छात्रायें भाग ले सकते हैं। प्रारम्भिक वेतनमान 17500 रूपये रहेगा। आवेदन के लिये दसवीं, बारहवीं एवं आईटीआई की अंकसूची एवं पहचान पत्र आदि की तीन-तीन छायाप्रतियां एवं तीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लाना अनिवार्य है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …