*एस. पी.शिवपुरी का वेब न्यूज़ पोर्टल के पत्रकारों ने किया स्वागत*
शिवपुरी-जिले के वेब न्यूज़ पोर्टल के पत्रकारों के संगठन सोसल मीडिया फॉउंडेशन के द्वारा समस्त पत्रकारों ने आज नवागत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश कुमार हिंगणकर का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
स्वागत बेला के दौरान ही एस. पी. महोदय से शहर में चल रहे अवैध नशे के करोबारियो एवम नशा मुक्ति को लेकर चर्चा हुई। जिसमे श्री हिंगणकर ने कहा जल्द ही अबैध नशे के संचालन के स्थानों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी। स्वागत समारोह में उपस्थित वेब न्यूज़ पोर्टल के पत्रकारों में डॉ भूपेंद्र विकल,अखिलेश दुबे करैरा, बलराम शर्मा, केदार समाधिया, दुर्गेश गुप्ता,शालू गोस्वामी ,उम्मेद सिंह झा,संजय शर्मा उत्कर्ष बैरागी, मनीष बंसल,भैया काजी पोहरी, आदि पत्रकार उपस्थित थे।
Manthan News Just another WordPress site