Breaking News

सीएम ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में बाढ़ की आशंका

भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय है और अगले 48 घंटों में भारी वर्षा की आशंका है। कई बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। ये चेतावनी मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चौहान ने दी है। अपने ट्वीटर अकांटर पर एक पोस्ट के जरिए सीएम शिवराज ने चेतावनी जारी करते हुए लिखा कि शासन-प्रशासन बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है लेकिन लोग भी सतर्क रहें।
दरअसल मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया। सीएम ने मौसम विभाग के इसी ट्वीट को अपने ट्वीटर अकाउंट पर आगे बढ़ाया है। सीएम ने ये भी लिखा कि यदि किसी स्थान पर विषम परिस्थिति बनती है तो लोग क्षमता अनुसार वहां मदद करें।
भारी बारिश का अलर्ट
आपको बता दें कि मौसम विभाग के भोपाल केंद्र ने राज्य के कई शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।विभाग ने आगामी 48 घंटों के लिए ये अलर्ट जारी किया है। विभान के मुताबिक बालाघाट, बैतूल, भोपाल, दमोह, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, खरगोन, मंडला, रायसेन, रतलाम, सागर, सिवनी, उज्जैन, उमरिया और विदिशा में भारी बारिश होगी। कई स्थानों पर बाढ़ की स्थिति भी बनने की आशंका है।
इसके अलावा इन स्थानों के आसपास भी तेज बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक लगभग पूरे प्रदेश पर सिस्टम बना है जिससे अच्छी बारिश के आसार हैं। भारी बारिश के अलावा अनुमान है कि अन्य जिलों में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …