Breaking News

अब मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया शुल्क, 4 रुपये तक हुआ महंगा

केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर दो-दो रुपये की बढ़ोतरी की है. जिसके बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने दो रुपये से अधिक शुल्क बढ़ाए हैं.

भोपाल: केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर करों की वृद्धि के बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने भी कीमतों में बढ़ोतरी की है. इस बढोतरी से राजस्थान में पेट्रोल 4 रुपया 62 पैसा और डीजल 4 रुपया 59 पैसा महंगा हुआ है. मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम में 4 रुपये 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

वर्ष 2019-20 का बजट पेश करते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल पर दो-दो रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क, सड़क और बुनियादी ढांचा उपकर लगाते हुए 2,800 करोड़ रुपये जुटाने की व्यवस्था की है.
मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश के मंत्री जीतू पटवारी ने कहा, “शुक्रवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट में केंद्र द्वारा मध्य प्रदेश का हिस्सा 2,677 करोड़ रुपये कम करने के बाद राज्य सरकार को पेट्रोलियम उत्पादों पर अतिरिक्त कर लगाने का फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.” आज मध्य प्रदेश में पेट्रोल 78 रुपये 10 पैसे प्रति लीटर और डीजल 70 रुपये 2 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
मालूम हो कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पेट्रोल और डीजल पर पांच रुपये प्रति लीटर कम करने का वादा किया था. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो पटवारी ने कहा, ‘‘ चार दिन में प्रदेश का बजट पेश होना है. बजट की छपाई का काम शुरु हो चुका है. इस स्थिति में केन्द्र सरकार द्वारा जो अचानक प्रदेश के हिस्से की राशि में कमी की गई है उसकी हमें भरपाई करनी है.’’
केन्द्र और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की गई वृद्धि के बाद प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में करीब 4.5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है. केन्द्र सरकार के निर्णय पर सवाल उठाते हुए पटवारी ने कहा कि जब यह कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय बाजार की कीमतों से जुड़ा है तो केन्द्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर करों में वृद्धि क्यों की.
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि जयपुर में पेट्रोल के दाम कुल मिलाकर 4.62 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं. पहले जो दाम 71.15 रुपये था वह अब 75.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बगई के अनुसार इसी तरह जयपुर में डीजल 4.59 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. डीजल जो कल तक 66.65 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था वह अब 71.24 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
दिल्ली की कीमत
दिल्ली की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 72 रुपये 96 पैसे प्रति लीटर और डीजल 66 रुपये 69 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. बजट में सेस की घोषणा और उत्पाद शुल्क बढ़ाए जाने से पहले दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70 रुपये 51 पैसे और डीजल की कीमत 64 रुपये 33 पैसे थी.

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …