भोपाल। कठुआ और मंदसौर गैंगरेप का आक्रोश अभी थमा भी नहीं था कि मध्यप्रदेश से एक और मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की खबर आ गई। साढ़े चार साल की इस मासूम बच्ची को आरोपी कन्या भोज के बहाने ले गया था। इधर, बच्ची के साथ हुए ज्यादती की घटना के बाद आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की जा रही है।
रायसेन मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर बरेली थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है। एक युवक कन्या भोज कराने का कहकर साढ़े चार साल की बच्ची को अपने साथ ले गया। आरोपी ने मासूम के साथ कई बार ज्यादती की और छोड़कर फरार हो गया। वो बच्ची उसे पहले नहीं पहचानती थी।
आठ दिन बाद दोबारा ज्यादती करने आया
आरोपी की हिम्मत इतनी बढ़ गई थी कि वो आठ दिन बाद दोबारा से मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने चले आया। इस बीच बच्ची ने आरोपी युवक को पहचान लिया और दौड़कर अपने माता-पिता को बता दिया।
आरोपी की हिम्मत इतनी बढ़ गई थी कि वो आठ दिन बाद दोबारा से मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने चले आया। इस बीच बच्ची ने आरोपी युवक को पहचान लिया और दौड़कर अपने माता-पिता को बता दिया।
लोगों ने मिलकर आरोपी को पकड़ा
बच्ची ने जैसे ही अपने परिजन को आरोपी को पहचानने की बात की तो उनके परिजनों ने गांव वालों के सहयोग से आरोपी को तुरंत ही धरदबोचा।
बच्ची ने जैसे ही अपने परिजन को आरोपी को पहचानने की बात की तो उनके परिजनों ने गांव वालों के सहयोग से आरोपी को तुरंत ही धरदबोचा।
पुलिस को सौंपा और शिकायत भी की
लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित परिजनों ने रायसेन पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। इस पर एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रायसेन कोतवाली को जीरो पर एफआईआर दर्ज कराकर बरेली पुलिस थाने को केस ट्रांसफर कर दिया। पुलिस आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित परिजनों ने रायसेन पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। इस पर एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रायसेन कोतवाली को जीरो पर एफआईआर दर्ज कराकर बरेली पुलिस थाने को केस ट्रांसफर कर दिया। पुलिस आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
रायसेन में दूसरी घटना
रायसेन जिले में यह एक सप्ताह में दूसरी वारदात है। इससे पहले 12वीं की एक छात्रा को बरेली थाना क्षेत्र के गांव से कुछ युवक उठाकर ले गए थे। वो छात्रा घर में अकेली थी। छात्रा के परिजन इलाज के लिए भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल आए हुए थे। अकेली पाकर मोटरसाइकिल पर आए दो युवक उसे अपने दोस्त के मकान पर ले गए, जहां सात युवकों ने तीन दिनों तक बंधक बनाकर कई बार गैंगरेप किया। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि पांच अब भी फरार बताए जाते हैं।
रायसेन जिले में यह एक सप्ताह में दूसरी वारदात है। इससे पहले 12वीं की एक छात्रा को बरेली थाना क्षेत्र के गांव से कुछ युवक उठाकर ले गए थे। वो छात्रा घर में अकेली थी। छात्रा के परिजन इलाज के लिए भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल आए हुए थे। अकेली पाकर मोटरसाइकिल पर आए दो युवक उसे अपने दोस्त के मकान पर ले गए, जहां सात युवकों ने तीन दिनों तक बंधक बनाकर कई बार गैंगरेप किया। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि पांच अब भी फरार बताए जाते हैं।
Manthan News Just another WordPress site