दमोह की कोतवाली पुलिस ने एक युवती से छेड़छाड़ करने वाले एबीवीपी के पूर्व जिला संयोजक महेंद्र राठौर पर मुकदमा कायम किया है. वहीं आरोपी महेंद्र राठौर की फेसबुक आईडी अभी भी उसके दमोह जिला संयोजक होने की गवाही दे रही है. छात्रों के लिए काम करने वाले भाजपा के संगठन एबीवीपी के जिला संयोजक पर कॉलेज की एक छात्रा ने छेडछाड करने, शादी करने का दबाव बनाने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. दमोह कोतवाली अंर्तगत रहने वाली युवती ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती सुनाईउसके बाद पुलिस ने युवती के बयानों के आधार पर छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मामला कायम किया है. जहां युवती ने एबीवीपी के जिला संयोजक लगतार कई दिनों से परेशान करने का आरोप लगाया. वहीं एडीशनल एसपी ने केस दर्ज कर जांच करने की बात कही है. ऐसे हालात में जब पूरे प्रदेश में बलात्कार एवं छेड़छाड़ की घटनाओं से सरकार की किरकिरी हो रही है तो ऐसे में भाजपा के ही छात्र संगठन के पूर्व दमोह जिला सयोजक पर छेड़छाड़ का मामला कायम होने के बाद अभी तक कोई भी इस मामले में कुछ भी कहने से किनारा कर रहा है. वहीं मामला कायम होने के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है.
एबीवीपी के पूर्व जिला संयोजक पर कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ का मामला दर्ज
दमोह की कोतवाली पुलिस ने एक युवती से छेड़छाड़ करने वाले एवीवीपी के पूर्व जिला संयोजक महेंद्र राठौर पर मुकदमा कायम किया है. वहीं आरोपी महेंद्र राठौर की फेसबुक आईडी अभी भी उसके दमोह जिला संयोजक होने की गवाही दे रही है.
Manthan News Just another WordPress site