दो दिवसीय वैक्सीनेशन अभियान को लेकर कलेक्टर ने की अधिकारियों के साथ बैठक और दिए निर्देश
शिवपुरी, 17 अक्टूबर 2021/ कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर निर्देश दिए हैं कि जिले में 18 और 19 अक्टूबर को दो दिवसीय वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा जिसमें सभी को टीम के रूप में काम करना है और जो नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं उन्हें अपने क्षेत्र में भ्रमण करना है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला टीकाकरण अधिकारी को निर्देश देते हुए कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि जिनके फर्स्ट डोज़ लग गए हैं और दूसरा डोज लगना शेष है उनकी लिस्ट उपलब्ध कराएं। सभी नोडल अधिकारी, जनपद सीईओ, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी सभी को जानकारी होना चाहिए, ताकि सेकंड डोज से शेष रहे लोगों से संपर्क किया जा सके।
उन्होंने कहा कि आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्व सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से लोगों से घर-घर संपर्क किया जाए और जिनका सेकंड डोज लगना है उन्हें प्रेरित किया जाए। जिले में अभी शिवपुरी शहर में लगभग 30 हजार और पूरे जिले में लगभग डेढ़ लाख सेकंड डोज शेष है इसलिए सभी को सक्रिय होकर काम करना है। बैठक में सभी जनपद सीईओ को भी जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। कंट्रोल रूम के माध्यम से लोगों से संपर्क करने के निर्देश भी दिए हैं।
Manthan News Just another WordPress site