मंथन न्यूज राजगढ जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज बुधवार, 20 जून को राजगढ़ जिले के मोहनपुरा कार्यक्रम स्थल पहुंचकर जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और राजगढ़ जिला प्रशासन के साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की यात्रा की तैयारियां देखेंगे। मंत्री डॉ. मिश्र राजगढ़ जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री जी की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। मंत्री डॉ. मिश्र मोहनपुरा बांध का निरीक्षण भी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आगामी 23 जून को मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान अन्य कार्यक्रमों के साथ ही मध्यप्रदेश की एक महत्वपूर्ण मोहनपुरा सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इस परियोजना की लागत 3 हजार 866.34 करोड़ रुपए है और इसके जलाशय की जलभराव क्षमता 573 मि.घ.मीटर है। जलाशय से 3 लाख 31 हजार एकड़ भूमि में रबी सिंचाई के साथ ही लगभग 400 ग्रामों में पेयजल की बेहतर व्यवस्था की जा सकेगी। परियोजना में निर्मित जलाशय की लम्बाई 2 हजार 700 एवं अधिकतम उंचाई 48 मीटर है। परियोजना के फलस्वरूप राजगढ़ जिले के सवा सात सौ ग्रामों को लाभान्वित किया जा सकेगा।
Manthan News Just another WordPress site