इंदौर. इंदौर समेत पूरे प्रदेश में प्री-मानसून की बारिश थम गई है। कहीं तापमान ज्यादा है तो कहीं बादलों के कारण सामान्य बना हुआ है। आने वाले दिनों में भी प्री-मानसून के आसार नहीं दिख रहे। महाराष्ट्र, दिल्ली कहीं से भी बादल प्रदेश में आते नहीं दिख रहे। अब जून के आखिर में काले बादल सक्रिय होने की बात कही जा रही है। आम तौर पर 15 जून को मानसून की पहली बारिश इंदौर या आसपास होती थी, लेकिन शुक्रवार का दिन धूप, छांव में ही बीत गया। तापमान भी सामान्य से एक डिग्री ज्यादा होकर 36.8 डिग्री दर्ज किया गया
Manthan News Just another WordPress site