Breaking News

भाजपा ने एक और सीट पर घोषित किया प्रत्‍याशी,

भाजपा ने मोनिका बट्टी को अमरवाड़ा सीट से अपना उम्‍मीदवार बनाया है।

Published by. Akshay purohit

Updated Date: Tue, 26 Sep 2023

दो सूची पहले ही घोषित कर चुकी है भाजपा 

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने कल ही 39 उम्‍मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। इससे पहले भी पार्टी 39 सीटों के लिए उम्‍मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

एक और नाम पर लगाई मुहर

आज भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने एक और नाम पर अपनी मुहर लगा दी। उल्‍लेखनीय है कि मोनिका शाह बट्टी अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष रही हैं।

भोपाल में सीएम श‍िवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में वे भाजपा में हाल ही में शा‍म‍िल हुई हैं।  मनमोहन शाह बट्टी की बेटी हैं।मोनिका बट्टी  मनमोहन शाह गोंडवाना पार्टी से विधायक रही हैं। मोनिका इंजीनियरिंग की छात्रा रही हैं। उन्‍हें पहले ही गोंडवाना पार्टी ने अपना उम्‍मीदवार बना दिया था, लेकिन उन्‍होंने पार्टी से इस्‍तीफा देकर भाजपा की सदस्‍यता ले ली।

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …