Published by: Akshay purohit
Oct 5, 2023
शिवपुरी – मेरा मन इतना भावुक हो गया कि वह जो निरंतर मेरे अंदर जो भावना है कि मैं चुनाव नहीं लडूंगी वह और अटल हो गई है। मैं अब इस चुनाव को लड़ने वाली नहीं हूं आपकी वजह से मैं कहती हूं कि जो अम्मा की पद चिन्हों पर चलने की कोशिश की। मैं यह प्रतिमा का अनावरण आप लोगों के मंत्र उच्चारण से और सारे जो महानुभावों यहां बैठे हैं मेरे सामने और मेरे साथ में सबके साथ आप सबको धन्यवाद देना चाहती हूं कि एक तरह से यह मेरा गुड बाय है और मैं समझता हूं कि पितृपक्ष के समय में मैं सोच रही थी कि मैं क्या कर सकती हूं मेरी मां के लिए और मेरे फादर के लिए आज के प्रतिमा का अनावरण करते हुए मुझे मेरा मन भर रहा है कि पितृपक्ष में मैंने मेरी मां की सच्ची श्रद्धांजलि दी और उनकी याद कारी ऐसे समय में और उनकी ही प्रेरणा से जो मैंने निश्चय लिया मैं आप सबको आज प्रार्थना करती हूं कि आप मेरे साथ रहोगे इस निर्णय में कठिन निर्णय था प्रचार करोड़ों के बाद 21 साल की हूं नहीं समय आता है नए लोगों को आने के लिए समय आता है नई पीढ़ी को आने के लिए और अगर अम्मा ने रहा दिखाई तो मेरा भी कर्तव्य है रहा दिखाने के लिए मैं सबको शिवपुरी वीडियो को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं कि आप लोग मेरे साथ रहे मेरे सारी चुनौतियों में साथ रहे और आज भी मेरे निर्णय के साथ आप भी मेरा साथ दोगे बहुत-बहुत धन्यवाद सबको जय भारत जय हिंद

Manthan News Just another WordPress site