शिवपुरी विधानसभा के खोड़ में केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल ने जनसभा को किया संबोधित
Published by: Akshay purohit Oct 29, 2023
शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के खोड़ में केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल ने आमसभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की इसके बाद उन्होंने मंच से जमकर राहुल गांधी और पूर्व सीएम कमलनाथ को निशाने पर लिया उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपनी जात तक का नहीं पता फिर भी इस तरह की बातें करते हैं।
केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशान असाधते हुए कहा कि राहुल गांधी कह रहे थे कि बीजेपी वाले राम मंदिर बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे।
राहुल बाबा तुम्हारी जात का पता नहीं है इस देश को तुम्हारे धर्म का पता नहीं है इस देश को फिर भी तुम ऐसी बातें करते हो
पहलाद पटेल केंद्रीय मंत्री बीजेपी स्टार प्रचारक
केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वह महिलाओं का क्या सम्मान करेंगे वह है तो महिलाओं को आइटम कहते हैं। उन्होंने कहा कि आज आपको राम जन्मभूमि कि याद आ गई और हनुमान जी याद आ गए। जिस समय बाबरी मस्जिद का ढांचा गिरा था उसे समय कमलनाथ केंद्र में मंत्री और में सांसद था। तब तुम्हें हिंदू की याद नहीं आई तब तुम्हें सनातन की याद नहीं आई।
Manthan News Just another WordPress site