इनर व्हील क्लब शिवपुरी पहुंचा झुग्गियों में वांटे कंपडे व कंबल
शिवपुरी 20/12/2023 akshay Purohit

सेवा ही संकल्प के मार्ग पर चलते हुए आज इनर व्हील क्लब शिवपुरी एंव पशु रक्षक संघ ने बुधवार की रात झुग्गि झोपड़ीयों में पहुंचकर सदस्यों के साथ विष्णु मंदिर के सामने बसी हुई झुग्गी झोपड़ीयों में निवासरत लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल, कपडे मफलर, मोझे वितरित किए।

इनर क्लव शिवपुरी एक ऐसा संगठन है जो लगातार सामाजिक आर्थिक कमजोर लोगों के मदद के लिए हमेशा कार्य करता रहता हैं। इस अवसर पर क्लव की सदस्यों ने कहॉ अन्य सामाजिक संगठनों को भी इस कार्य के लिए आगे आना चाहिए। जिससे कोई भी जरूरतमंद ठंड से न ठिठुरे।इस अवसर पर प्रेसिडेंट रानी गोयल सेकेट्ररी वर्षा जैन, रेनू सांखला नीतू गोयल, शोभा पुरोहित, पत्रकार पूनम पुरोहित, मोना अग्रवाल, संगम अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, पत्रकार आरती जैन शामिल रही साथ ही सुषमा अग्रवाल और कुसूम गुप्ता का भी योगदान रहा।
Manthan News Just another WordPress site