भोपाल : 16 मई, 2018
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को आज मेहगांव विधायक श्री मुकेश चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने भिंड जिले में विगत 2 अप्रैल को हुई घटना की निष्पक्ष जांच कराने और इसमें हुई जनहानि के लिए प्रभावितों को राहत राशि देने के संबंध में ज्ञापन दिया ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रभावित व्यक्ति या परिवार को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने और घटना की निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर जनसंपर्क मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री श्री लाल सिंह आर्य भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि विगत 2 अप्रैल को भिंड में अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों के विरोध में प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान कुछ स्थानों पर अप्रिय घटनायें हुई।
Manthan News Just another WordPress site