कैंसर की दावों का मिश्रण डायबिटीज के इलाज में कारगर वैज्ञानिकों ने खोजा फार्मूला
वांशिगटन
ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने कैंसर की दो दबाव को मिलकर ऐसी दवा तैयार की है जो डायबिटीज के इलाज में कारगर हो सकती है नेचर पत्रिका में प्रकाशित शोध के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के बेकार हार्ट इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक में शोध के दौरान अमेरिका के खाद और दवा नियामक से मान्यता प्राप्त कैंसर की दो दबाव का इस्तेमाल किया इसके मिश्रण के जरिए वे पेनक्रियाटिक इस टाइम कोशिकाओं में बदलाव करने में कामयाब रहे इसके बाद कोशिकाओं ज्यादा इंसुलिन पैदा करने लगी इसी तरह का शोध ऑस्ट्रेलिया में मोनस यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक पहले कर चुके हैं बेकार हार्ट इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने इस शोध का आगे बढ़ाया उनका अलग कम इस दवा को जानवरों का परीक्षण होगा इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिक समाल औषता का कहना है कि यह इलाज मनुष्यों और पशुओं दोनों के लिए फायदेमंद हो सकता है हमने डायबिटीज मरीज की बची हुई पेनक्रिएटिक कोशिकाओं को प्रभावित करने का तरीका खोजा है इन कोशिकाओं से बीटा कोशिकाओं की तरह इंसुलिन पैदा किया जाएगा।
दुनिया में हर साल 15 लाख से ज्यादा मौतें
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया में डायबिटीज के 42 करोड़ से ज्यादा मरीज है इसमें ज्यादातर गरीब देश में है हर साल इस बीमारी से 15 लाख से ज्यादा मौतें होती हैं डायबिटीज के मामले में दुनिया के 10 बड़े देशों में भारत शामिल है
बनने लगा इंसुलिन
शोध के दौरान वैज्ञानिकों ने टाइप वन डायबिटीज के मरीजों के दान किए उतको पर कैंसर की दावों का इस्तेमाल किया कुछ ही दिन में वे इंसुलिन पैदा करने लगे वैज्ञानिकों का कहना है कि यह इलाज टाइप बंद डायबिटीज के मरीजों में इंसुलिन इंजेक्शन लेने की जरूरत खत्म कर सकता है
Manthan News Just another WordPress site