बाबा के बगीचे में अयोध्या की तर्ज पर विराजेगें रामलाल।
करैरा
नगर में स्थित बगीचा धाम में बनाए गए राम दरबार में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री राम यज्ञ एवं राम कथा के लिए आयोजन होने जा रहा है बगीचा में नवीन राम मंदिर निर्माण के बाद वहां प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य मूर्ति भी जयपुर से करेड़ा लाई गई मूर्तियों को करेरा आइटीबीपी केंपस से डीजे बैंड के साथ कलश यात्रा निकाली गई इस दौरान नगर के लोगों ने नगर में घर व प्रतिष्ठानों पर दीप जलाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया करेरा के साहित्य का सतीश श्रीवास्तव ने बताया है कि करेरा नगर में जिस तरह से आज रामलाल सहित सीता मैया व लक्ष्मण की मूर्तियों का भव्य स्वागत किया गया उससे आने वाली 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दौरान करेरा नगर भी अयोध्या बन जाएगा।
22 को अयोध्या के साथ ही करेरा में होगी प्राण प्रतिष्ठा
जिस तरह से अयोध्या में 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होगी उसी तर्ज पर करेरा में बाबा का बगीचा में मूर्तियों की प्रतिष्ठा की जाएगी बगीचा सरकार करेरा पर राम दरबार पर प्रतिष्ठा की श्री राम यज्ञ एवं राम कथा के लिए प्रतिष्ठा में सिमट राजेश उर्फ बोला दुबे मुख्य यजमान होंगे जबकि श्री राम कथा में मुख्य अजमान मिथिलेश सुनील सोनी एवं राधा रवी गोयल है।
Manthan News Just another WordPress site