मध्य प्रदेश चुनाव से पहले सीएम शिवराज ने अपने गढ़ को अभेद किले में बदलने की कोशिश की है. अपनी तमाम योजनाओं के जरिए शिवराज ने वोट बैंक को सीधा टारगेट किया है. दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज ने सरकार की योजनाओं के जरिए प्रदेश के एक साथ कई वोट बैंक तक अपनी पहुंच को मजबूत बनाने का प्रयास किया है.
शिवराज की मंत्री अर्चना चिटनिस का कहना है कि सत्ता विरोध लहर के तमाम दावों और चर्चा के बीच सीएम शिवराज ने अपनी बंद मुट्ठी को खोल कर हर किसी को खुश करने की कोशिश की है.
शिवराज की योजनाओं पर नजर डालें तो,
पहली व्यूह रचना असंगठित क्षेत्र के एक करोड़ अस्सी लाख वोटर हैं. उनके लिए वे घोषणाएं जिनके सहारे एक बड़ी आबादी को टारगेट किया है
– श्रमिकों को जमीन के पट्टे देने, पक्का मकान देने, उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और इलाज का इंतजाम
– महिला श्रमिक और प्रसूति में मदद और श्रम करने के दौरान अपंगता होने पर मदद और दुर्घटना पर मुआवजा का ऐलान किया है.
दूसरी- प्रदेश की 52 फीसदी पिछड़ा वर्ग की आबादी
योजनाएं:
– विकासखण्डों में खोले जायेंगे पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिये छात्रावास की योजना. छात्रावास में छात्र को दाखिला नहीं मिलने पर 2 छात्रों के मिलकर किराये के मकान में पढ़ाई करने पर मकान किराया देने
– पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति के लिये अभिभावक की सालाना आय सीमा 75 हजार रूपये को बढ़ाकर 3 लाख रूपये सालाना करने
-पिछड़ा वर्ग के 50 छात्रों के विदेशी विश्वविद्यालय में चयन पर फीस सरकार देगी
– पिछड़ा वर्ग के छात्रों से अब कांऊसिलिंग के समय आय प्रमाण-पत्र नहीं माँगा जायेगा
– कक्षा 12वीं में 70 फीसदी अंक लाने पर छात्र को मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना का लाभ
तीसरी- प्रदेश के तीन चौथाई आबादी वाले खेती से जुड़े 64 लाख किसान
योजनाएं:
– किसानों को उपज का दाम देने के लिए बीते छह महीने में किसानों के खातों में लगभग 3527 करोड़ की राशि जमा हुई.
– रबी 2017-18 में चना, मसूर, सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के तहत 15 लाख किसानों को 100 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि दी
– 2017-18 के लिये भावांतर भुगतान योजना के तहत 12 लाख किसानों के खाते में 1850 करोड़ जमा हुए
चौथी- प्रदेश के बीस फीसदी आदिवासियों
योजनाएं:
– तेंदूपत्ता संग्राहकों के खातों में सवा करोड़ के बोनस राशि
– तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूते-चप्पल, पानी की बोतल और महिलाओं को साड़ी देने का काम शुरु किया
– इसके तहत 66 लाख से ज्यादा हितग्राहियों को 82 करोड़ के लाभ
पाचवीं- प्रदेश के एससी और गरीब वर्गों को टारगेट
योजनाएं:
– सभी वर्गों के गरीब छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा की फीस सरकार देगी
– गरीबों का मुख्त इलाज की सुविधा
इसके अलावा भी शिवराज ने हर वर्ग को खुश करने की कवायद को जारी रखा है. ताकि आगामी चुनाव से पहले विपक्ष के पास कोई मुद्दा न रह जाए. बीजेपी के चुनावी गणित में घोषणा और योजना के ऐलान में उन वर्गों का ध्यान रखा गया है जो बीजेपी का बड़ा वोट बैंक साबित होगा.
Manthan News Just another WordPress site