शिवपुरी, 22 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतगणना 04 जून को होगी। संसदीय क्षेत्र 04 गुना अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी, पिछोर एवं कोलारस की मतगणना तथा संपूर्ण संसदीय क्षेत्र 04 गुना के डाकमत पत्रों की गणना श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में की जाएगी।
शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र 25 शिवपुरी, 26 पिछोर एवं 27 कोलारस की मतगणना पी.जी.कॉलेज शिवपुरी में, गुना जिले के विधानसभा क्षेत्र 28 बमौरी एवं 29 गुना की मतगणना  माधवराव सिंधिया मार्ग संजय स्टेडियम के पास स्थित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना में तथा अशोकनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र 32 अशोकनगर, 33 चंदेरी एवं 34 मुंगावली की मतगणना मारूप गुना रोड स्थित शासकीय लॉ कॉलेज अशोकनगर में की जाएगी।
		
Manthan News Just another WordPress site